वी लाईव संवाददाता उन्नाव। अलग अलग सड़क हादसे मे एक महिला सहित तीन लोगो की मौत चार लोग घायल हो गए
घटना 1
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंटेनर की टक्कर से दो महिला सहित व एक मासूम सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल महिला ने दम तोड़ दिया वहीं शेष घायलों का उपचार चल कर रहा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव बरौंकी निवासी शब्बू उम्र 22 वर्ष पुत्र शेर अली अपनी मां कमर जहां उम्र 45 वर्ष तथा रिश्ते की भाभी सन्नो उम्र 32 वर्ष पत्नी सलीम व उसका बेटा असद उम्र 3 वर्ष के साथ बाइक से थाना औरास क्षेत्र के गांव बाबाखेड़ा दवा लेने जा रहा था अभी वह आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बाँगरमऊ मार्ग पर स्थित गांव कटरा मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठी सन्नो उछलकर कंटेनर के टायर के नींचे आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई शेष बाइक सवार दूसरी तरफ गिरकर घायल हो गये सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को आनन-फानन मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया तथा वहीं कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से भाग निकला पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। वहीं उपचार के दौरान सन्नो की मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया सूचना पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है शेष घायलों का उपचार मियाँगंज सीएचसी में चल रहा है।मृतका के एक पुत्री अल्शिफा उम्र 10 वर्ष व बड़ा पुत्र अर्श उम्र आठ वर्ष तथा छोटा पुत्र असद उम्र तीन वर्ष है।
संवाददाता एस एम जावेद

लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बुधवार सुबह अजगैन कोतवाली अंतर्गत नवाबगंज ब्लाक कार्यालय के पास मौरंग लदा डंपर पंचर हो गया था। चालक पंचर टायर बदलने लगा। तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार भूसी लदा ट्रक उसमें जा टकराया। घटना में ट्रक कानपुर देहात के थाना मूसानगर के सुल्तानपुर गांव निवासी चालक प्रवीण (22) की मौत हो गई।
साथ रहा ट्रक मालिक झांसी जिले के थाना रक्सा के गांव तोड़की मड़ईया निवासी अर्जुन यादव (35) गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हाइवे रेस्क्यू टीम ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक व मालिक को हाइड्रा से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। डाक्टर ने ट्रक चालक प्रवीण को मृत घोषित कर दिया।
जबकि ट्रक मालिक को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। घटना के करीब 20 मिनट बाद पुलिस सीएचसी पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रवीण दो भाईयों में छोटा और अविवाहित था। बेटे की मौत से मां कुंती देवी व पिता बलबीर यादव बेहाल हैं। ट्रक मालिक अर्जुन के पिता रामसेवक की मौत हो चुकी है। बेटे की मौत से मां संतरा व पत्नी मनीषा बेहाल हैं। उसके तीन बेटे हैं। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि अजगैन कोतवाल ने सुबह घटना की जानकारी दी थी।